Get App

Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price: सोने -चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:52 PM
Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
सोने -चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

Gold Price:  सोने -चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,11,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,01,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी 1,31,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध रही।

एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 0.52% की गिरावट के साथ 1,09,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि वायदा बाजार में चांदी 0.76% गिरकर 1,26,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं चांदी में लगातार तीसरे दिन दबाव कायम है। 3 दिनों में चांदी करीब 2.50% तक गिरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी हाजिर सोना बुधवार को 3,707.40 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, 0156 GMT तक 0.2% गिरकर 3,654.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.8% गिरकर 3,690 डॉलर पर आ गया।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि पिछले 25-30 साल का डेटा दिखाता है कि जब भी एक पॉश के बाद रेट कट आता है, तो अगले 6 महीने में सोना करीब आधे फीसदी की गिरावट दिखाता है। वहीं साल भर के नजरिए से देखें तो 1-1.5 फीसदी की तेजी आती है। अगर साल दर साल आधार पर देखें तो सोने ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। यहीं कारण है कि अब सोने में रिस्क ऑन ज्यादा बनता नजर आ रहा है। जिसके चलते सोने में करेक्शन देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें