MCX पर लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिसिटी वायदा, बाजार में पार्टिसिपेशन को लेकर जानें क्या कहा MCX के ऋषि नथानी

ऋषि नथानी ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी वायदा अच्छे से लॉन्च हुआ। बाजार से काफी अच्छा पार्टिसिपेशन मिला। बाजार को इलेक्ट्रिसिटी वायदा की जरूरत थी। भारत इलेक्ट्रिसिटी का दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार है।इलेक्ट्रिसिटी वायदा से हेजिंग की सुविधा मिलेगी

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
ऋषि नथानी ने कहा कि बाजार लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। वायदा में अच्छा पार्टिसिपेशन दिख रहा है।

MCX पर इलेक्ट्रिसिटी वायदा लॉन्च हुआ और यह 4410 के पार निकला है। बाजार जानकारों का मानना है कि इस वायदा से बाजार में पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है। SEBI ने हाल ही में MCX को मंजूरी दी थी। बता दें कि IEX से डेटा, बेंचमार्क प्राइसिंग मिलेगी। बता दें कि IEX (Indian Energy Exchange) देश की सबसे बड़ी बिजली एक्सचेंज है, जहां रियल-टाइम और शॉर्ट टर्म बिजली ट्रेडिंग होती है। अब जब MCX बिजली वायदा (Electricity Futures) लॉन्च कर रहा है, तो उसे IEX से ही डेटा और बेंचमार्क प्राइसिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि IEX का उपयोग वायदा सौदों के बेस प्राइस के रूप में होगा।

इससे बिजली के दामों में पारदर्शिता बढ़ेगी। बिजली कंपनियों और बड़े उपभोक्ताओं को हेजिंग का विकल्प मिलेगा। एनर्जी सेक्टर में डायवर्सिफिकेशन आएगा।

कैसा है रिस्पॉन्स और पार्टिसिपेशन और साथ ही NSE भी इलेक्ट्रिसिटी वायदा लाने वाला है? इन सभी सवालों का जवाब देते हुए MCX के चीफ बिजनेस ऑफिसर ऋषि नथानी ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी वायदा अच्छे से लॉन्च हुआ। बाजार से काफी अच्छा पार्टिसिपेशन मिला। बाजार को इलेक्ट्रिसिटी वायदा की जरूरत थी। भारत इलेक्ट्रिसिटी का दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार है।इलेक्ट्रिसिटी वायदा से हेजिंग की सुविधा मिलेगी। प्राइस रिस्क मैनेजमेंट, प्राइस डिस्कवरी भी संभव है। घरेलू कंज्यूमर, प्रोड्यूसर्स के लिए फायदेमंद होगा।


उन्होंने आगे कहा कि 1000 लॉट से ज्यादा की ट्रेडिंग हुई। अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में भागीदारी अच्छी रही है। आगे और अच्छे पार्टिसिपेशन की उम्मीद है। प्राइस रिस्क मैनेजमेंट में इस्तेमाल बढ़ने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रिसिटी वायदा भी बाकी के कॉन्ट्रैक्ट की तरह ही काम करेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि MCX ने 4 वायदा लॉन्च किए हैं। करीब 2.25 लाख का वायदा है। वायदा का 8% + ELM का मार्जिन है। करीब 18000 के मार्जिन हैं। IEX के 30 दिनों के औसत भाव पर कटान होगा। इलेक्ट्रिसिटी वायदा में ग्लोबल प्रैक्टिस को अपनाया।

डेली प्राइस लिमिट और मार्जिन कैसी रहेगी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पहले 6% फिर 3% का सर्किट है। 9% का रोजाना प्राइस लिमिट है। 8% का मार्जिन + 1.25% का ELM है।

ऋषि नथानी ने कहा कि बाजार लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। वायदा में अच्छा पार्टिसिपेशन दिख रहा है। आगे भी भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है। NSE का वायदा लॉन्च करना बाजार के लिए अच्छा होगा। वायदा लॉन्च होने से भागीदारी बढ़ेगी।

इलेक्ट्रिसिटी वायदा से सबको फायदा होगा। इलेक्ट्रिसिटी का बाजार में काफी उतार-चढ़ाव होता है। मॉनसून जल्दी आया तो इलेक्ट्रिसिटी के दाम गिरे। गर्मी या ठंड ज्यादा पड़ने से दाम बढ़ जाते हैं। मांग बढ़ने का भी कीमतों पर असर पड़ता है। बिजल की कीमतों का असर सब पर पड़ता है। वायदा से लोगों को हेजिंग की सुविधा मिली।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।