Get App

Gold Price Today: भारत में पहली बार सोना 1.06 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा, क्या अब भी किया जा सकता है निवेश

Gold Price Today: राजेश रोकड़े ने कहा कि इस साल 1.20 लाख पर सोना पहुंच सकता है। सोना आने वाले दिनों में नया शिखर बनाता रहेगा। रेट कट की उम्मीद, टैरिफ, ग्लोबल अनिश्चितता और त्योहारों के चलते सोने में निवेश बढ़ रहे हैं। साल दर साल गोल्ड का इंपोर्ट बढ़ रहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 12:33 PM
Gold Price Today: भारत में पहली बार सोना 1.06 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा, क्या अब भी किया जा सकता है निवेश
24 कैरेट की दर अब तक का उच्चतम स्तर है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी लगातार आठवें सत्र तक जारी है।

Gold Price Today:  भारत में सोने की कीमतें मंगलवार 2 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। गुडरिटर्न्स के अनुसार भारत में 24 कैरेट सोने का कारोबार ₹1.06 लाख प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट का कारोबार ₹97,250 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट का कारोबार ₹79,570 प्रति 10 ग्राम पर हुआ।

24 कैरेट की दर अब तक का उच्चतम स्तर है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी लगातार आठवें सत्र तक जारी है। यह उछाल वैश्विक बाजारों में ऐतिहासिक उछाल के बाद आया है, जहां हाजिर सोना पहली बार 3,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती कारोबार में कीमतें 3,496 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करने से पहले 3,508.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.4% बढ़कर 3,565.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बाजार जानकारों का मानना है कि इस तेजी को कमज़ोर अमेरिकी डॉलर, सितंबर में फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों और केंद्रीय बैंक की निरंतर खरीदारी से जोड़ रहे हैं। जियोपॉलिटिकल अनसर्टेनिटी के बीच सुरक्षित निवेश की मांग और ईटीएफ में लगातार निवेश के कारण भी सोने की कीमतों में तेज़ी बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें