Gold Price: सोने-चांदी में बढ़त पर कारोबार देखने को मिल रहा। सोने के भाव में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई । जबकि चांदी में 1,000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। वहीं सोना कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। अप्रैल वायदा रिकॉर्ड 86592 तक पहुंचा । स्पॉट में सोने का रिकॉर्ड 86733 तक भाव पहुंचे। US में स्पॉट भाव रिकॉर्ड $2947 तक पहुंचा।