Get App

टाटा ग्रुप का ये शेयर 6 महीने में 39% गिरा,क्या अब हैं इसमें निवेश का सही समय, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

मानस जायसवाल का कहना है कि मिडियम से लॉन्ग टर्म चार्ट पर व्यू देना मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा हिस्ट्री नहीं है। इस स्टॉक में मौजूदा निवेशक 600 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। शेयर में 700 रुपये के स्तर पर स्ट्रेंथ देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 1:46 PM
टाटा ग्रुप का ये शेयर 6 महीने में 39% गिरा,क्या अब हैं इसमें निवेश का सही समय, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
1महीने में टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 8.94 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीने में इसमें 27.08 फीसदी की गिरावट आई है।

टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) के शेयर में आज यानी 19 मार्च को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन शेयर अपने 52 वीक हाई से ये स्टॉक आधा हो गया है। स्टॉक में 1 महीने में जहां 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वही 6 महीने में यह 39 फीसदी लुढ़का है। ऐसे में अगर आप भी इस स्टॉक में निवेशित है तो अब आपको इसमें क्या रणनीति बनानी चाहिए? आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय।

manasjaiswal.com के  मानस जायसवाल का कहना है कि मिडियम से लॉन्ग टर्म चार्ट पर व्यू देना मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा हिस्ट्री नहीं है। इस स्टॉक में मौजूदा निवेशक 600 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। शेयर में 700 रुपये के स्तर पर स्ट्रेंथ देखने को मिलेगी। मानस जायसवाल ने कहा कि अगर स्टॉक 700 रुपये के ऊपरी स्तर को पार करता है और उस लेवल को बरकरार रखता है तो इसमें 925 रुपये तक की रैली देखने को मिल सकती है।

हालांकि उनका यह भी कहना है कि स्टॉक में फिलहाल किसी तरह का कोई रिवर्सल का संकेत नहीं मिल रहा है। इसलिए स्टॉक में सर्तक रहकर निवेश करने में ही भलाई है। जिसके चलते मौजूदा निवेशक 600 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाकर रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें