Get App

PSU stocks: फिर से शुरू हुई PSU शेयरों की पार्टी, सरकारी कंपनियों में 30% से ज्यादा के रिटर्न संभव - JM FINANCIAL

PSU shares : JM FINANCIAL ने PSU कंपनियों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि PSU की पार्टी तो अभी शुरू हुई है। PSU में फिर रौनक देखने को मिलेगी। करेक्शन के बाद सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटी भी है। इन शेयरों पर नजर डालें तो ITI अपने 52 वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 1:41 PM
PSU stocks: फिर से शुरू हुई PSU शेयरों की पार्टी, सरकारी कंपनियों में 30% से ज्यादा के रिटर्न संभव - JM FINANCIAL
JM फाइनेंशियल ने REC में 600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यहां से इस शेयर में 44 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

PSU stocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। 80 अंक उछलकर निफ्टी 22,900 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी 400 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा एक्शन है। दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन IT शेयरों में दबाव है। DGTR की सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश से मेटल शेयर चमके हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स एक परसेंट मजबूत हुआ है। टाटा स्टील करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। SAIL भी 4 परसेंट भागा है। हिंडाल्कों में सबसे ज्यादा 6 परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है

डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है गार्डन रीच में 18 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। MIDHANI और BHARAT DYNAMICS भी 8 परसेंट उछले हैं। सरकारी कंपनियों में फिर से रौनक लौटने लगी है। 52 हफ्ते की ऊंचाई से 50 फीसदी से ज्यादा करेक्ट होने वाले PSU शेयरों में एक हफ्ते से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। JM FINANCIAL का कहना है कि मौजूदा स्तरों पर PSU का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर है।

JM FINANCIAL ने PSU कंपनियों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि PSU की पार्टी तो अभी शुरू हुई है। PSU में फिर रौनक देखने को मिलेगी। करेक्शन के बाद सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटी भी है। इन शेयरों पर नजर डालें तो ITI अपने 52 वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कोचीन शिपयार्ड भी अपने 52 वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। ऑयल इंडिया अपने 52 वीक हाई से 50 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

HUDCO अपने 52 वीक हाई से 47 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह BHEL अपने 52 वीक हाई से 39 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बैंक ऑफ इंडिया भी अपने 52 वीक हाई से 38 फीसदी गिरा है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। REC अपने 52 वीक हाई से 36 फीसदी गिरा है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें