PSU stocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। 80 अंक उछलकर निफ्टी 22,900 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी 400 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा एक्शन है। दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन IT शेयरों में दबाव है। DGTR की सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश से मेटल शेयर चमके हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स एक परसेंट मजबूत हुआ है। टाटा स्टील करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। SAIL भी 4 परसेंट भागा है। हिंडाल्कों में सबसे ज्यादा 6 परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है