Gold Price Hike News: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, बुलियन हॉलमार्किंग को मिलेगी मंजूरी!

सोने की कीमतें फिर से रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई हैं। MCX पर सोना 76400 के पार निकल गया तो US में सोने का स्पॉट भाव $2660 तक जा पहुंचा। वहीं सूत्र ये भी बताते हैं कि अगले साल से बुलियन हॉलमार्किंग भी जरूरी हो जाएगी

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
MCX पर सोना 76400 के पार निकल गया तो US में सोने का स्पॉट भाव $2660 तक जा पहुंचा।

Gold Price Hike News: सोने की कीमतें फिर से रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई हैं। MCX पर सोना 76400 के पार निकल गया तो US में सोने का स्पॉट भाव $2660 तक जा पहुंचा। वहीं सूत्र ये भी बताते हैं कि अगले साल से बुलियन हॉलमार्किंग भी जरूरी हो जाएगी। बता दें कि कीमतों में लगातार तीसरे महीने तेजी जारी है। 3 महीनों में अब तक सोने के दाम 11% चढ़ चुके हैं । US में स्पॉट के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे। US में सोने का स्पॉट भाव 2660 डॉलर तक पहुंचा है। बाजार को नवंबर में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है।

बढ़ेगा हॉलमार्किंग का दायरा?

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सोने में बुलियन हॉलमार्किंग भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पूरे देश में 1 जनवरी से बुलियन हॉलमार्किंग अनिवार्य हो सकता है। कमेटी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बुलियन हॉलमार्किंग के लिए सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स सहमत है। साल के अंत तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। दिसंबर से पहले सरकार बुलियन हॉलमार्किंग के नियम तय करेगी। स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत के आधार पर नियम तय होगे। चांदी और आर्टिफैक्ट्स के लिए हॉलमार्किंग पर भी चर्चा होगी।


क्या होगा फायदा?

रिफाइनर्स को इम्पोर्टेड गोल्ड की शुद्धता मालूम होगी। कारिगरों को भी गहने बनाने में परेशानी नहीं होगी। अभी शुद्धता पता न होने पर कारिगरों को परेशानी होती है। गहनों की शुद्धता पर दोहरी मुहर लग जाएगी।

सोने की चाल और सोने में बुलियन हॉलमार्किंग की जरूरत क्या है?क्या अभी बुलियन की शुद्धता को परखने का कोई पैमाना है? इसका सबसे ज्यादा फायदा किसे होगा? इन सभी सवालों का जवाब देते हुए IBJA सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि US चुनाव से पहले इजराइल और ईरान कोई स्टेप नहीं लेगा। फिलहाल सोने पर $2570 पर लेवल पर सपोर्ट बना हुआ है। फेस्टिव सीजन में 12-15% वॉल्यूम में रिडक्शन दिखेगा। कंज्यूमर में गोल्ड खरीदने का उत्साह नहीं है। सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा कि निवेशकों के लिए बुलियन हॉमार्किंग जरूरी है।

एंजेल वन के DVP प्रथमेश माल्या का कहना है कि सोने में मौजूदा स्तर से 500-600 रुपये तक की करेक्शन देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स के लिए सलाह होगी कि वह ऊछाल में बिकवाली करें।

2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा ग्वार गम, आगे कहां तक बढ़ सकते है भाव, क्या बेमौसम की बारिश बिगाड़ेगी खेल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।