Gold Price: सोने में तेजी, गोल्ड ETF में बढ़ी खरीदारी, जानें सोने की कीमतों में आगे भी जारी रहेगी तेजी

Gold Price: डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट के चलते गुरुवार को भारत में सोने की कीमतों में तेज़ी आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर के विस्तार के बीच निवेशकों की नज़र व्यापार वार्ता पर रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रही

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट के चलते गुरुवार को भारत में सोने की कीमतों में तेज़ी आई।

Gold Price:  डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट के चलते गुरुवार को भारत में सोने की कीमतों में तेज़ी आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर के विस्तार के बीच निवेशकों की नज़र व्यापार वार्ता पर रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुंबई में चांदी की कीमत 1,09,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 96,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.17% बढ़कर 1,07,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

इंटरनेशनल मार्केट में 0157 GMT तक हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 3,322.46 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,331 डॉलर पर पहुँच गया।


गोल्ड ETF में बढ़ा भरोसा!

जून में गोल्ड ETF में खरीदारी बढ़ी। 5 महीनों की ऊंचाई पर निवेश पहुंचा। जून में 2080 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। जबकि मई में 292 करोड़ का निवेश हुआ था। मार्च और अप्रैल में रिडेंप्शन हुआ था । सेफ हेवन मांग बढ़ने से निवेश बढ़ा। सिल्वर ETF में भी 2000 का निवेश किया।

मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, "सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने को 3,305-3,285 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट और 3,340-3,365 डॉलर प्रति औंस पर रजिस्टेंस मिल रहा है। रुपये के लिहाज से सोने में 96,190-95,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट और 96,950–97,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रजिस्टेंस मिल रहा है।

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलर्स डॉमेस्टिक काउंसिल केवाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता का कहना है कि फिलहाल सोना काफी सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। ट्रंप क बयान के कारण सोने में काफी उथल-पुथल है। इसी कारण सोने के प्राइस में ज्यादा उछाल नहीं दिख रहा है। सोने में चल रही स्टेबिलिटी ही इन्वेस्टर्स को सोने में अपनी पोजिशन होल्ड करने की क्षमता दे रहा है। लंबी अवधि के लिए सोने में बुलिश नजरिया बना हुआ है। सोने में एसआईपी के तरह निवेश बनाए रखें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 10, 2025 11:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।