Credit Cards

Gold Price Today: शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेक करें 23 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: शनिवार 23 नवंबर को भी सोने के भाव में तेजी रही। देश के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,900 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 6:20 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: आज फिर सोने के भाव में तेजी आई।

Gold Price Today: शनिवार 23 नवंबर को भी सोने के भाव में तेजी रही। देश के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,900 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। देश में लोकल डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से सोने का भाव चढ़ रहा है। साल 2025 में सोने के भाव में रैली रहेगी, ऐसा ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है।

23 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी की कीमत

देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल दिल्ली के लोकल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज हुआ, जो ₹300 की तेजी के साथ ₹93,300 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बात की जानकारी दी।


क्यों लगातार महंगा हो रहा है सोना?

एक्सपर्ट के मुताबिक सोने ने अपनी खोई हुई स्थिति फिर से हासिल की है, और बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव के चलते निवेशक डॉलर की मजबूती को नजरअंदाज कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

शनिवार 23 नवंबर को ये रहा रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली  72,400  78,970
नोएडा 72,400  78,970
गाजियाबाद  72,400  78,970
जयपुर  72,400  78,970
गुड़गांव  72,400  78,970
लखनऊ  72,400   78,970
मुंबई  72,225  78,820
कोलकाता  72,225  78,820
पटना  72,300  78,870
अहमदाबाद   72,300  78,870
भुवनेश्वर  72,225  78,820
बेंगलुरु  72,225  78,820

 

सोने-चांदी का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।