Gold Price Today: फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घटती उम्मीदों के बीच लटका सोना, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कैसी होगी चाल

Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई। वहीं, निवेशक US जॉब्स रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई।

Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई। वहीं, निवेशक US जॉब्स रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,24,870 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22k सोना 1,14,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था। इन रेट में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं। स्पॉट मार्केट में चांदी 1,68,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही थी।

MCX पर 5 दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना 0.27% गिरकर 1,22,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि फ्यूचर मार्केट में चांदी 0.36% बढ़कर 1,55,660 रुपये प्रति kg पर ट्रेड कर रही थी।

इंटरनेशनल लेवल पर स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $4,064 प्रति औंस पर आ गया, जबकि US गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% गिरे, जिसकी वजह मज़बूत डॉलर और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की कम उम्मीदें थीं।


OANDA के सीनियर मार्केट एनालिस्ट केल्विन वोंग ने कहा, "पिछले दो हफ़्तों में रेट-कट के दांव काफी कम हो गए हैं," उन्हें उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड $4,100 से नीचे रहेगा और $4,000–$3,980 तक गिर सकता है।

दिसंबर में रेट कट की संभावना पहले के लगभग 50% से घटकर लगभग 33% हो गई है, क्योंकि डॉलर मज़बूत हुआ है और फेड के लेटेस्ट मिनट्स में ढील देने में सावधानी बरतने का संकेत दिया गया है।

फेड मिनट्स में क्या?

ब्याज दरों में कटौती पर फेड अधिकारी बंटे नजर आए। लेबर मार्केट में कमजोरी या महंगाई पर अलगाव दिखा। दोनों में कौन ज्यादा बड़ा मु्द्दा इस पर अधिकारी बंटे। कई अधिकारी दिसंबर में कटौती के पक्ष में नहीं। 19 में से 12 अधिकारियों ने ही वोट किया था। ब्याज दरों पर फैसले के लिए वोट किया था। ज्यादातर अधिकारी दरों में कटौती चाहते हैं। दिसंबर में दरें घटेंगी या नहीं इस पर अनिश्चितता बनी हुई है। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा।

आगे कैसी रहेगी सोने की चाल

Metals Focus के हर्षल बारोट ने कहा कि फेड रेट कट को लेकर बंटा नजर आ रहा है। बाजार मान कर चल रहा है कि फेड दिसंबर में दरें नहीं घटाने वाला है। इसी कारण सोने में अपसाइड मोमेंटम बरकरार नहीं है। रेट कट नहीं होता तो सोने की कीमतों में 2-5% की गिरावट की उम्मीद है।

वहीं अगर फेड ब्याज दरों में कटौती करता है तो सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा। बाजार फिलहाल अमेरिका जॉब डेटा आकड़ों का इंतजार कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सोने ने 38000 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत बेस बनाया हुआ है।

हालांकि सोने में अगले साल तेजी जारी रहनी की उम्मीद है। अगर 1 लाख रुपये तक गिरता है तो सोने में खरीदारी और बढ़ने को मिलेगी।

Kedia Advisory के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि पिछले 1महीने सोने के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा माहौल देखा।महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए नहीं लग रहा कि दिसंबर में कोई रेट कट दिखाई दे। जिसके कारण सोने की कीमतों में दबाव रहेगा। टेक्निकल 4000 डॉलर प्रति औंस पर अच्छा सपोर्ट दिखा रहा लेकिन यह लेवल टूटता है तो 3800 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकते है। डॉलर में मजबूती भी सोने में दबाव का संकेत दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि घरेलू बाजार में सोने में 1,23,500 लाख रुपये पर सोने में बिकवाली करने की सलाह होगी । 1,22,000 लाख रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। इसके लिए 1,24,200 लाख रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए।

Commodity call : सोने में गिरावट, डॉलर इंडेक्स के 100 के पार जाने और रेट कट की उम्मीद कमजोर होने ने दिखाया असर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।