Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने और व्यापार तनाव बढ़ने के बाद सोने और चाँदी की कीमतों में तेज देखने को मिली। ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिका को $9-10 बिलियन का एक्सपोर्ट होता है। 30% ज्वेलरी अमेरिका को एक्सपोर्ट होती है। इंडस्ट्री के लिए 50% टैरिफ पर एक्सपोर्ट संभव नहीं है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% का टैरिफ ज्वेलरी सेक्टर पर कितना असर डालेगा, आइए डालते हैं एक नजर।
भारत-US का जेम्स-ज्वेलरी कारोबार
FY2023-24 में दुनिया के बाकी देशों से 89.12 डॉलर बिलियन जेम्स-ज्वेलरी का इंपोर्ट होता है जबकि भारत से 9.95डॉलर बिलियन जेम्स-ज्वेलरी का इंपोर्ट होता है। कैलेडर ईयर 2024 में भारत से $11.58 बिलियन US का जेम्स-ज्वेलरी इंपोर्ट होता है।
भारत का US के एक्सपोर्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो कट-पॉलिश डायमंड का यूएस को $5.6 बिलियन एक्सपोर्ट होता है। जबकि सोने के जड़ाऊ गहने का $2.55 बिलियन , सोने के प्लेन गहने का $267 मिलियन, लैब-ग्रोन डायमंड का $831 मिलियन और चांदी के गहने का $320 मिलियन एक्सपोर्ट होता है।
क्या कहते है बाजार जानकार
GJEPC के एक्स-चेयरमैन कॉलिन शाह ने कहा कि इस ऐलान से इंडस्ट्रीज को थोड़ा सदमा लगा है। अगर 25 फीसदी टैरिफ लगता है तो भी कारोबार कम होगा। यूएस को अभी ही 50 फीसदी से ज्यादा एक्सपोर्ट कम हो चुका है। इंडस्ट्रीज अब अमेरिका पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही है।
कॉलिन शाह ने आगे कहा कि अगस्त का महीना इंडस्ट्री के लिए खराब रह सकता है। Q1 में ज्वेलरी एक्सपोर्ट 50% गिरा है। उन्होंने आगे कहा कि BRICS देश इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा बाजार लेकिन टैरिफ वहां भी ज्यादा है। भारत BRICS देशों से FTA कर सकता है। अमेरिका के बाद चीन दूसरे सबसे बड़ा बाजार है।