Get App

Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आई मुनाफावसूली, इस कारण दिखा दबाव, आगे कहां तक जाएंगे भाव

Gold Price Today: हर्षल बरोट का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता घटी है। ट्रंप प्रशासन की सफाई से सोने के दाम चढ़े थे। सोने पर रुपये की कमजोरी का असर पड़ रहा है। दाम गिरे से सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। दाम ज्यादा रहने से सोने की बिक्री घट जाती है। सोना 3300-3450 डॉलर प्रति औंस के बीच बना रहेगा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:24 PM
Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आई मुनाफावसूली, इस कारण दिखा दबाव, आगे कहां तक जाएंगे भाव
राहुल कलंत्री ने कहा कि सोने को तत्काल सपोर्ट $3,360-$3,342 प्रति औंस और रजिस्टेंस $3,410-$3,425 प्रति औंस पर है।

Gold Price Today: सोमवार 11 अगस्त को सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि जियोपॉलिटिकल तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश की मांग कम हो गई, जबकि निवेशकों का ध्यान आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर केंद्रित हो गया, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर रुख को प्रभावित कर सकते हैं। एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा 1 .01 लाख के नीचे फिसला। शुक्रवार को ही रिकॉर्ड स्तरों पर दाम पहुंचे थे।

0248 GMT तक हाजिर सोना 0.7% गिरकर 3,376.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो शुक्रवार के उच्चतम स्तर से कम है, जो 23 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.5% गिरकर 3,439.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

सीएनबीसी टीवी 18 के मुताबिक भारत में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत ₹1.02 लाख, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹93,750 और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹76,710 रही।

सिटी इंडेक्स के वरिष्ठ विश्लेषक मैट सिम्पसन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक की घोषणा के बाद यूक्रेन युद्ध को लेकर भू-राजनीतिक तनाव कम होने से सर्राफा पर असर पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें