Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 10 पैसे गिरकर 90.15 पर पहुंचा

Rupee Vs Dollar: अमित पाबारी ने कहा फेड रेट कट की बढ़ती उम्मीदों और RBI के लिक्विडिटी को एक्टिवली मैनेज करने और ट्रेड डील की उम्मीद के कारण डॉलर के नरम होने से, रुपया अब 89.20–90.30 की बड़ी रेंज में कंसोलिडेशन के दौर में सेटल होने के लिए तैयार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 11:19 AM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 10 पैसे गिरकर 90.15 पर पहुंचा
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया US डॉलर के मुकाबले 90.15 पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग से 10 पैसे कम है।

Rupee Vs Dollar:  मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 90.15 पर आ गया। कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की डॉलर डिमांड ने इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को खराब कर दिया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि इन्वेस्टर्स वेट एंड वॉच मोड में हैं और मार्केट पार्टिसिपेंट्स कोई भी अहम पोजीशन लेने से पहले US FED से क्लैरिटी का इंतजार कर रहे हैं।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया US डॉलर के मुकाबले 90.15 पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग से 10 पैसे कम है।

सोमवार को रुपया US डॉलर के मुकाबले 90.05 पर सेटल हुआ। मार्केट इस बात पर फोकस कर रहा है कि US फेडरल रिजर्व के चीफ चेयरमैन जेरोम पॉवेल इस हफ्ते US FED मीटिंग में क्या रुख अपनाएंगे।

CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के MD अमित पाबारी ने कहा, "टोन में कोई भी बदलाव ग्लोबल करेंसी की दिशा को जल्दी बदल सकता है।" पाबारी ने आगे कहा, "फेड रेट कट की बढ़ती उम्मीदों और RBI के लिक्विडिटी को एक्टिवली मैनेज करने और ट्रेड डील की उम्मीद के कारण डॉलर के नरम होने से, रुपया अब 89.20–90.30 की बड़ी रेंज में कंसोलिडेशन के दौर में सेटल होने के लिए तैयार है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें