Rupee Vs Dollar: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 90.15 पर आ गया। कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की डॉलर डिमांड ने इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को खराब कर दिया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि इन्वेस्टर्स वेट एंड वॉच मोड में हैं और मार्केट पार्टिसिपेंट्स कोई भी अहम पोजीशन लेने से पहले US FED से क्लैरिटी का इंतजार कर रहे हैं।
