Wheat Price Today: गेहूं की बुआई और उत्पादन अनुमान पर सीनएबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए WPPC के चेयरमैन अजय गोयल ने कि इस साल अब तक 40 लाख हेक्टेयर में बुआई जल्दी हुई है। इस साल गेहूं की बुआई जल्दी हो रही है, ज्यादा नहीं। अच्छे मानसून के कारण इस साल गेहूं की बुआई जल्दी हो रही है। हालांकि 10-12 दिन में गेहं की बुआई पूरी होने की उम्मीद है। वहीं इस साल प्रोडक्टिविटी अच्छा रहने की उम्मीद है।
