Get App

इस साल हो रही है गेहूं की बुआई जल्द, सरकारी आंकड़ों के आसपास उत्पादन होने की संभावनाएं

Wheat Price Today: अजय गोयल ने कि इस साल अब तक 40 लाख हेक्टेयर में बुआई जल्दी हुई है। इस साल गेहूं की बुआई जल्दी हो रही है, ज्यादा नहीं। अच्छे मानसून के कारण इस साल गेहूं की बुआई जल्दी हो रही है। हालांकि 10-12 दिन में गेहं की बुआई पूरी होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:28 PM
इस साल हो रही है गेहूं की बुआई जल्द, सरकारी आंकड़ों के आसपास उत्पादन होने की संभावनाएं
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 8 दिसंबर को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार 5 दिसंबर तक गेहूं का रकबा 23.59 लाख हेक्टेयर बढ़कर 241.40 लाख हेक्टेयर पहुंच गया ।

Wheat Price Today: गेहूं की बुआई और उत्पादन अनुमान पर सीनएबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए WPPC के चेयरमैन अजय गोयल ने कि इस साल अब तक 40 लाख हेक्टेयर में बुआई जल्दी हुई है। इस साल गेहूं की बुआई जल्दी हो रही है, ज्यादा नहीं। अच्छे मानसून के कारण इस साल गेहूं की बुआई जल्दी हो रही है। हालांकि 10-12 दिन में गेहं की बुआई पूरी होने की उम्मीद है। वहीं इस साल प्रोडक्टिविटी अच्छा रहने की उम्मीद है।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि सरकारी आंकड़ों के आसपास उत्पादन होने की संभावनाएं है। क्योंकि बाजार में डिमांड अच्छी है। सप्लाई को लेकर भी किसी तरह की चिंता नजर नहीं आ रही। जिसके चलते 115 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद है।

बता दें कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 8 दिसंबर को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार 5 दिसंबर तक गेहूं का रकबा 23.59 लाख हेक्टेयर बढ़कर 241.40 लाख हेक्टेयर पहुंच गया । पिछले साल की इसी अवधि में 217.81 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई हुई थी। रबी सीजन में गेहूं का सामान्य रकबा 312.35 लाख हेक्टेयर है।

देश में गेहूं के उत्पादन आंकड़ों पर नजर डालें तो 2019-20 में 1079 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था जबकि 2020-21 में 1096 लाख टन, 2021-22 में 1077 लाख टन,2022-23 में 1106 लाख टन, 2023-24 में 1133 लाख टन और 2024-25 में 1179 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें