अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ने से मजबूत सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग में इजाफा हुआ है। इसके चलते बीते सप्ताह वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में 6.5 प्रतिशत की तेजी आई और शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का हाजिर भाव (Spot Gold Price) 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गया। बाद में यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।