Gold rates : गुरुवार, 18 दिसंबर को घरेलू वायदा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखनो को मिल रही है। यह गिरावट अमेरिकी डॉलर में हल्की तेज़ी और US CPI महंगाई के आंकड़ों से पहले रिकॉर्ड ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण हुई है। सुबह करीब 10:15 बजे MCX पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.20% गिरकर 1,34,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। वहीं, MCX चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.47 फीसदी गिरकर 2,06,451 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, बुधवार को MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.36 फीसदी बढ़कर 1,34,894 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, MCX सिल्वर मार्च वायदा 2,07,833 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और पिछले सेशन में 4.9 फीसदी बढ़कर 2,07,435 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अब निवेशकों की नजरें नवंबर के US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा पर हैं, जो आज रात जारी होंगे। शुक्रवार को आने वाले पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स डेटा पर भी बाजार की नजरें हैं।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। उनको आज गोल्ड और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं। वंदना भारती की सलाह है कि MCX NG में 365 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 360 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 375 रुपए का टारगेट सेट करें।
वंदना भारती की अगली पसंद गोल्ड है। उनकी राय है कि गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में 134500 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 133800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 136000 रुपए पर टारगेट सेट करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।