देश के अंदर शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट है। वैश्विक बाजारों की बात करें तो ये लगभग फ्लैट लेवल हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव 3,859.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। गुरुवार को कीमत ने 3896.49 डॉलर का रिकॉर्ड हाई देखा था। वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,883 डॉलर पर पहुंच गया है। इस हफ्ते सोने की ग्लोबल कीमतों में 2.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।