सोने की चमक बढ़ी, नॉन एग्री कमोडिटी में क्या हो रणनीति

सोने की चमक बढ़ गई है और घरेलू बाजार में इसका दाम 33000 रुपये के पार पहुंच गया है।

अपडेटेड Jan 31, 2019 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement

सोने की चमक बढ़ गई है और घरेलू बाजार में इसका दाम 33000 रुपये के पार पिछले साढ़े पांच साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 9 महीने की ऊंचाई पर है और 1320 डॉलर का स्तर पार कर चुका है। कल वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे और पिछले बजट से अगर सोने पर नजर डालें तो घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 10 फीसदी बढ़ा है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 2 फीसदी अभी भी नीचे है।

हालांकि इस दौरान रुपए में करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है और यहीं से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस दौरान चांदी में भी तेजी आई है और ये साढ़े 40500 रुपये के पार चली गई है। लेकिन कच्चे तेल में गिरावट आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी फिसल गया है।

इस दौरान एग्री कमोडिटी में मेंथा तेल 3 फीसदी नीचे है। वहीं सोयाबीन में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। लेकिन जीरे का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

जीराः बेचें 16100 रुपये, स्टॉपलॉस 16550 रुपये, लक्ष्य 15400 रुपये

चनाः बेचें 4210 रुपये, स्टॉपलॉस 4280 रुपये, लक्ष्य 4050 रुपये


मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोनाः खरीदें 33000 रुपये, स्टॉपलॉस 32780 रुपये, लक्ष्य 33400 रुपये

कॉपरः खरीदें 436 रुपये, स्टॉपलॉस 433 रुपये, लक्ष्य 442 रुपये

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 31, 2019 4:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।