Get App

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नए आसमान पर पहुंचा भाव, इन 2 बड़े वजहों से तेजी जारी

Gold Silver Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव 2% उछलकर 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमतें भी लगभग 2% बढ़कर ₹1,24,214 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:42 AM
Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नए आसमान पर पहुंचा भाव, इन 2 बड़े वजहों से तेजी जारी
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों ने सोमवार 1 सितंबर को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों ने सोमवार 1 सितंबर को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। घरेलू वायदा बाजार में मजबूत मांग, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें घटाने की संभावनाएं और ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता ने सोने और चांदी के दाम को नए आसमान पर पहुंचा दिया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव 2% उछलकर 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमतें भी लगभग 2% बढ़कर ₹1,24,214 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए।

सुबह 9:50 बजे के करीब, सोने के अक्टूबर फ्यूचर्स का भाव 1.02% की बढ़त के साथ 1,04,883 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के दिसंबर वायदा का भाव 1.81% की तेजी के साथ 1,24,079 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें