Gold Price in Dubai: दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुक्रवार को सोने की कीमत लगभग फ्लैट रही। आज कारोबार के दौरान 23 नवंबर की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आज 24 कैरेट गोल्ड 213 AED यानी भारतीय रुपये में 4,728 रुपये प्रति ग्राम रहा। इसी तरह सोने की 22 कैरेट की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं आया। इसकी कीमत 200 AED यानी 4,439.95 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। औंस संदर्भ में सोने का भाव गुरुवार के लेवल पर रहा। यूएई में प्रति औंस सोने की कीमत AED 6,455.19 यानी 143,266 रुपये रही।
Dubai गोल्ड एंड ज्वैलरी ग्रुप के आंकड़ों से पता चला है कि चांदी भी 2542 AED यानी 56,432 रुपये पर कारोबार करती नजर आई। संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा अमीरात दिरहम है, जिसे AED के रूप में लिखा जाता है। एक अमीराती दिरहम (AED) की वर्तमान कीमत 22.27 रुपये है। दुबई में 21-कैरेट 190.75 AED और 18-कैरेट भी AED 163.50 पर नजर आया।
भारतीयों के बीच सिटी ऑफ गोल्ड है काफी फेमस
दुबई को सिटी ऑफ गोल्ड भी कहा जाता है। ये भारतीयों के बीच गोल्ड खरीनने के लिए काफी फेमस है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई (DUBAI) भारतीयों के बीच शॉपिंग के अलावा सोना खरीदने के प्रमुख सेंटर के तौर पर जाना जाता है। भारत की तुलना में दुबई में सोना काफी कम रेट में मिलता है। उदाहरण के लिए दुबई में 24 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत 4,728 रुपए प्रति ग्राम है। जबकि, दिल्ली में इसी क्विटटी का सोना 5,266 रुपये में मिल रहा है।
दुबई में गोल्ड खरीदना है टैक्स फ्री
संयुक्त अरब अमीरात में सोना खरीदना टैक्स फ्री है। दुबई के सोने की क्वालिटी को भी भारत की तुलना में बेहतर माना जाता है। दुबई में गोल्ड बाजार भारत की दुबई में सही तरीके से रेगुलेट होती है। साथ ही दुबई का गोल्ड बाजार संगठित और नियंत्रित है। दुबई में सोने की ज्वैलरी के डिजाइन भी काफी फेसम है।
भारत में दुबई से सोना लाने पर देनी होती है ड्यूटी
दुबई में सस्ते सोने की कीमतों का फायदा उठाने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि दुबई से सोना खरीदकर लाने पर भारत में इंपोर्ट ड्यूटी भी चुकानी होगी। भारत के नियमों के साथ सेफ्टी का ध्यान भी रखना होगा।