Credit Cards

Gold Price: गोल्ड के भाव 620 रुपए तक बढ़े, जानें दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में किस चल रहा है रेट

Gold Price Today: गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 22 कैरेट सोने का भाव 560 रुपये की तेजी से 47,360 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सोने के साथ साथ आज चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: आज सोने और चांदी के भाव में रही तेजी, जानिए आज क्या भाव चल रहा है

Gold Price Thursday: गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। गुड रिटर्न वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 22 कैरेट सोने का भाव 560 रुपये की तेजी से 47,360 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सोने के साथ साथ आज चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। चांदी का भाव भी 850 रुपये की तेजी के साथ 61,700 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया है।

क्या है 24 कैरेट सोने का भाव

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने के भाव में भी कल के बंद भाव से 620 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। ताजा इजाफे के बाद 24 कैरेट सोने का भाव 51,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।


इन शहरों में क्या है 22 कैरेट सोने का भाव

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां 22 कैरेट सोने का भाव 47,460 रुपये प्रति दस ग्राम है। जबकि बेंगलुरू में सोने की कीमत 47,410 रुपये और चन्नई में 48,150 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं मुंबई और हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,360 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर है।

इन शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का भाव 51,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। जबकि बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,720 और चेन्नई में 52,530 रुपये प्रति दस ग्राम है। मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,670 रुपये प्रति दस ग्राम है।

इंटरनेशनल मार्केट में कीमत

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में भी सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सोने की हाजिर कीमत 1,706 डॉलर प्रति औंस पर थी। जबकि सोने की वायदा कीमत में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी वायदा सोना 0।2 फीसदी गिरकर 1,709।80 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमत

वहीं अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी की कीमत 61,700 रुपये थी। वहीं बेंगलुरु,हैदराबाद और चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 67,400 रुपये थी। इंटरनेशनल मार्केट में हाजिर चांदी का भाव 0।3 फीसदी की बढ़त से 21।06 डॉलर हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।