Credit Cards

Gold Silver Price: सोने के भाव में आई मामूली तेजी, ज्वैलरी बाजार में ये रहा 24 से 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today 2 September 2022: सोने-चांदी में जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। सोने के दाम में ज्वैलरी बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
सोने के भाव में आई मामूली तेजी।

Gold Silver Price Today 2 September 2022: सोने-चांदी में जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। सोने के दाम में ज्वैलरी बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। सोने के भाव में 61 रुपये की तेजी आई और ये 50,470 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का भाव 52,000 रुपये के पार चला गया।

ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,470 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। सोने के भाव में 61 रुपये की तेजी आई। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,268 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,230 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,525 रुपये रहा।


कमोडिटी बाजार में तीन महीने के निचले स्तर पर गोल्ड

कीमती धातुओं में कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सोना कमोडिटी बाजार में तीन महीने के निचले स्तर पर रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा शुरुआती कारोबार में 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो थोड़ा ठीक होकर 50,184 रुपये पर आ गया। हालांकि, चांदी वायदा 0.21 फीसदी या 113 रुपये की तेजी के साथ 52,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। राष्ट्रीय बाजारों में सोना कमजोर रहा और 1,700 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर में तेजी और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती ने कीमती धातुओं पर दबाव डाला है। ट्रेडर्स को आज बाद में होने वाले प्रमुख अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों का इंतजार है, जो फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज-दर पर भी असर डालेगा।

इतना रह सकता है गोल्ड

ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी/करेंसी रिसर्च एनालिस्ट भाविक पटेल ने कहा कि खरीदारी एक बार फिर बढ़ी है। ये जल्द एक बार फिर 1,690 डॉलर के करीब पहुंच सकता है। यहीं इसका सपोर्ट लेवल नजर आ रहा है। ये 1,690 से लेकर 1,650 डॉलर के बीच कारोबार कर सकते हैं।

गोल्ड में तेजी की उम्मीद कम

भारतीय रुपया कमजोर होने से एमसीएक्स में सोना चार सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि कॉमेक्स में यह छह सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन से भौतिक खरीदारी बढ़ गई है और मंदी की आशंका सोने को टेलविंड दे सकती है, लेकिन इस साल कीमती धातु में मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ती पैदावार के कारण किसी भी मजबूत वापसी की उम्मीद कम ही है।

IBJA का रेट

मेटल 2 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50470 50409 61
Gold 995 (23 कैरेट) 50268 50207 61
Gold 916 (22 कैरेट) 46230 46175 55
Gold 750 (18 कैरेट) 37852 37807 45
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29525 29489 36
Silver 999 52382 Rs/Kg 52022 Rs/Kg 360 Rs/Kg

 

GST कलेक्शन अगस्त 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपए रहा, पिछले साल के मुकाबले 28% इजाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।