Credit Cards

Gold Silver Price: सोने के भाव में आई तेजी, ज्वैलरी बाजार में आज ये रहा 24 से 18 कैरेट गोल्ड का रेट

सोने के भाव में 200 रुपये की तेजी आई और ये 50,784 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 53,000 रुपये के पार चला गया

अपडेटेड Sep 05, 2022 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने के भाव में आई तेजी।

Gold Silver Price Today 5 September 2022: सोने-चांदी के रेट में तेजी का दौर चल रहा है। सोने के भाव में 200 रुपये की तेजी आई और ये 50,784 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 53,000 रुपये के पार चला गया। हालांकि, अगर एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में करेक्शन आएगा और ये एक रेन्ज में कारोबार करता नजर आएगा।

गोल्ड की कीमतों में आ सकता है करेक्शन

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक साल के अंत तक स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 46,000 रुपये तक गिर सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं करने वाला है। उन्होंने कहा कि पहले रूस और यूक्रेन के वार के कारण सोने के कीमतों में तेजी आई लेकिन अब इसका असर गोल्ड की कीमतों पर नहीं है।


ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,784 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। सोने के भाव में 200 रुपये की तेजी आई। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,581 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,518 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,709 रुपये रहा।

IBJA का रेट

मेटल 2 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50784 50584 200
Gold 995 (23 कैरेट) 50581 50381 200
Gold 916 (22 कैरेट) 46518 46335 183
Gold 750 (18 कैरेट) 38088 37938 150
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29709 29592 117
Silver 999 53082 Rs/Kg 52472 Rs/Kg 610 Rs/Kg

Top Trading Ideas: बाजार में भारी उठा पटक के दौर में भी ये 10 शेयर शॉर्ट टर्म में बदल सकते है आपकी किस्मत, ना चूके नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।