Gold Silver Price Today 29 August 2022: आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने और चांदी की गिरावट पर ब्रेक लग गया। सोने औ चांदीं के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी के भाव में 49 रुपये की तेजी रही। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 51,325 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो आने वाले कुछ हफ्ते में सोने 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।
आगे क्या रहेगी गोल्ड की चाल - ये है एक्सपर्ट की राय
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में आने वाले दिनों में सोने का भाव गिरकर 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ सकता है। उनके अनुसार सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट की आशंका है। चांदी का भाव जब तक 58 हजार रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है तब तक आने वाले दिनों में भाव 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे लुढ़क सकता है।
ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51,325 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल सोमवार को सोने के भाव में 60 रुपये की तेजी देखने को मिली। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,325 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,014 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 30,025 रुपये रहा। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..
टूटा गोल्ड का सपोर्ट लेवल
तरुण तत्संगी का कहना है कि केंद्रीय सेंट्रल बैंकों के सकारात्मक रुख, डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में लगातार बढ़ोतरी की वजह से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों ने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है।