Credit Cards

Gold Silver Price: सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, 51,000 रुपये के ऊपर आया 10 ग्राम सोने का भाव

आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने और चांदी की गिरावट पर ब्रेक लग गया। सोने औ चांदीं के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी के भाव में 49 रुपये की तेजी रही

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने की गिरावट को लगा ब्रेक।

Gold Silver Price Today 29 August 2022: आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने और चांदी की गिरावट पर ब्रेक लग गया। सोने औ चांदीं के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी के भाव में 49 रुपये की तेजी रही। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 51,325 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो आने वाले कुछ हफ्ते में सोने 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।

आगे क्या रहेगी गोल्ड की चाल - ये है एक्सपर्ट की राय

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में आने वाले दिनों में सोने का भाव गिरकर 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ सकता है।  उनके अनुसार सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट की आशंका है। चांदी का भाव जब तक 58 हजार रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है तब तक आने वाले दिनों में भाव 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे लुढ़क सकता है।


ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51,325 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल सोमवार को सोने के भाव में 60 रुपये की तेजी देखने को मिली। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,325 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,014 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 30,025 रुपये रहा। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..

IBJA पर रेट (शाम का रेट)

मेटल 30 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)  29 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51325 51265 60
Gold 995 (23 कैरेट) 51120 51060 60
Gold 916 (22 कैरेट) 47014 46959 55
Gold 750 (18 कैरेट) 38494 38449 45
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30025 29990 35
Silver 999 54365 Rs/Kg 54316 Rs/Kg 49 Rs/Kg

टूटा गोल्ड का सपोर्ट लेवल

तरुण तत्संगी का कहना है कि केंद्रीय सेंट्रल बैंकों के सकारात्मक रुख, डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में लगातार बढ़ोतरी की वजह से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों ने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है।

FIIs अगस्त में भारतीय डेट मार्कट पर रहे मेहरबान, लेकिन जैक्सन होल स्पीच के बाद लग सकता है ब्रेक!

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।