Gold Silver Price: सोने के भाव में आई मामूली तेजी, जानें आज क्या रहा 24 से 14 कैरेट गोल्ड का रेट

सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,481 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का दाम अगर 52500 के ऊपर रहा तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,481 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

Gold Silver Price Today 10 August 2022: आज सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई।चांदी का भाव 210 रुपये चढ़ा। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,481 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का दाम अगर 52500 के ऊपर रहा तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,481 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल के मुकाबले आज इसमें 21 रुपये की तेजी रही। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52,271 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 48,073 रुपये रहा। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..


IBJA पर रेट (शाम का रेट)

मेटल 12 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)  11 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52481 52460 21
Gold 995 (23 कैरेट) 52271 52250 21
Gold 916 (22 कैरेट) 48073 48053 20
Gold 750 (18 कैरेट) 39361 39345 16
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30701 30689 12
Silver 999 58490 Rs/Kg 58700 Rs/Kg 210 Rs/Kg

क्या ये गोल्ड खरीदने का सही समय

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती रहने वाली है। सोने की कीमत 51,000 रुपये से 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकती है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज के कारोबार में चांदी में भी मजबूती रही। उन्होंने कहा कि 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

Page Industries के शेयर पहली बार 50,000 रुपए के पार, जानिए अब क्या करें निवेशक?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।