Gold Silver Price Today 10 August 2022: आज सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई।चांदी का भाव 210 रुपये चढ़ा। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,481 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का दाम अगर 52500 के ऊपर रहा तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,481 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल के मुकाबले आज इसमें 21 रुपये की तेजी रही। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52,271 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 48,073 रुपये रहा। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..
क्या ये गोल्ड खरीदने का सही समय
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती रहने वाली है। सोने की कीमत 51,000 रुपये से 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकती है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज के कारोबार में चांदी में भी मजबूती रही। उन्होंने कहा कि 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।