Gold Silver Price Today 25 July: सावन के महीने और हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली। वहीं, चांदी के भाव में 600 रुपये से अधिक की गिरावट आई। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,803 रुपये पर खुला और इसमें 13 रुपये की गिरावट देखने को मिली। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..
सोने के भाव में जारी है गिरावट
हाल में गोल्ड के प्राइस गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गए थे। इसकी वजह दुनियाभर में इंटरेस्ट रेट का बढ़ना है। केंद्रीय बैंक इनफ्लेशन पर काबू में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को सोने में थोड़ी रिकवरी दिखी।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि पिछले दो साल में सोने के लिए 1680 डॉलर पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बना हुआ है। जब तक सोने की कीमत इस लेवल के ऊपर बनी रहती है इसमें गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जा सकती है।
ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,803 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,816 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 13 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,600 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,536 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,102 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,720 रुपये रहा।
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 54,402 रुपये रहा। चांदी का बीते शुक्रवार दाम 55,009 रुपये पर बंद हुआ। आज इसमें 607 रुपये की गिरावट आई।