सोने में 5 जुलाई (बुधवार) को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर्स 11:24 बजे 63 रुपये यानी 0.11 ग्राम की मजबूती के साथ 58,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी दिखी। यह 3.10 डॉलर यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,932.40 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की जून मीटिंग के मिनट्स 5 जुलाई को जारी होंगे। इससे इंटरेस्ट रेट को लेकर केंद्रीय बैंक के रुख का संकेत मिलेगा।
4 जुलाई को सोने में हल्की तेजी देखने को मिली थी। डॉलर में थोड़ी कमजोरी से गोल्ड को सपोर्ट मिला। यह 0.29 फीसदी की तेजी सके साथ 58,440 रुपये पर बंद हुआ। IIFL के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक, गोल्ड में 58,200 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इसके टूटने के बाद अगला सपोर्ट 58,000 रुपये के लेवल पर है। रेसिस्टेंस 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद नेक्स्ट रेसिस्टेंस 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिलेगा।
उन्होंने 5 जुलाई को गोल्ड में खरीदारी की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें करीब 58,200-58,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए टारगेट 58,600-58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। स्टॉपलॉस 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगाना होगा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड में 4 जुलाई को तेजी थी। यह 130 रुपये की तेजी के साथ 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी तेजी थी। यह 100 रुपये के उछाल के साथ 71,300 रुपये पर प्रति किलो पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि वैश्विक बाजार में सोने में मजबूती का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा।