International Bullion Exchange: पीएम मोदी देश आज देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन करने वाले हैं। यह देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज है। यह एक्सचेंज गुजरात के GIFT सिटी यानि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में है।

International Bullion Exchange: पीएम मोदी देश आज देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन करने वाले हैं। यह देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज है। यह एक्सचेंज गुजरात के GIFT सिटी यानि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में है।
गांधीनगर के इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) कई तरह के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो और टेक्नोलॉजी सर्विसेज ऑफर करता है। इसकी खासियत है कि इसकी लागत देश के दूसरे एक्सचेंजों और विदेश के एक्सचेंजों के मुकाबले काफी कम है।
शुरुआत में IIBX में T+0 सेटलमेंट के साथ 995 प्यूरिटी के एक किलोग्राम और 999 प्यूटिरी के 100 ग्राम गोल्ड में ट्रेडिंग होने की संभावना है। इस एक्सचेंज में सभी कॉन्ट्रैक्ट डॉलर में लिस्टेड हैं। उनका सेटलमेंट भी डॉलर में होगा।
क्या है इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज
बुलियन का मतलब फिजिकल गोल्ड और सिल्वर है, जिसे लोग कॉइन, बार आदि के रूप में अपने पास रखते हैं। कई बार बुलियन को लीगल टेंडर माना जाता है। केंद्रीय बैंक (RBI) के रिजर्व में भी बुलियन शामिल होता है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी इसे अपने पास रखते हैं।
सरकार ने पिछले साल अगस्त में बुलियन स्पॉट डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट और बुलियन डिलीवरी रिसीट (BDR) को नोटिफाइ किया था। IIBX का रेगुलेटर इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020-21 में IIBX की स्थापना का ऐलान किया था।
कैसे काम करेगा ये एक्सचेंज?
IIBX के जरिए इंडिया में सोने-चांदी का आयात होगा। घरेलू खपत के लिए बुलियन का आयात भी इसकी एक्सचेंज के जरिए होगा। इस एक्सचेंज के रूप में सभी मार्केट पार्टिसिपेंट को बुलियन ट्रेडिंग के लिए एक कॉमन पारदर्शी प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। इससे सही मूल्य निर्धारण में मदद मिलेगी। साथ ही सोने की क्वालिटी की गारंटी होगी।
RBI ने इस साल मई में IIBX के जरिए गोल्ड के इंपोर्ट के लिए मानक पेश किए थे। इस गाइडलाइंस के जरिए घरेलू क्वालिफायड ज्वेलर्स को भी IIBX के जरिए गोल्ड इंपोर्ट का मौका मिलेगा।
गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक क्वालिफायड ज्लेलर्स को IIBX के जरिए गोल्ड इंपोर्ट के वास्ते 11 दिन के लिए एडवान्स पेमेंट की सुविधा देंगे। RBI ने भी कहा है कि गोल्ड इंपोर्ट्स के लिए क्वालिफायड ज्वेलर्स की तरफ से किया जाने वाले पेमेंट IFSCA से मान्यताप्राप्त एक्सचेंज के जरिए होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।