Get App

International Bullion Exchange: पीएम मोदी आज करेंगे देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का उद्घाटन, जानिए क्या है ये एक्सचेंज

International Bullion Exchange के जरिए इंडिया में सोने-चांदी का आयात होगा। घरेलू खपत के लिए बुलियन का आयात भी इसकी एक्सचेंज के जरिए होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 7:37 AM
International Bullion Exchange: पीएम मोदी आज करेंगे देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का उद्घाटन, जानिए क्या है ये एक्सचेंज
RBI ने भी कहा है कि गोल्ड इंपोर्ट्स के लिए क्वालिफायड ज्वेलर्स की तरफ से किया जाने वाले पेमेंट IFSCA से मान्यताप्राप्त एक्सचेंज के जरिए होगा

International Bullion Exchange: पीएम मोदी देश आज देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन करने वाले हैं। यह देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज है। यह एक्सचेंज गुजरात के GIFT सिटी यानि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में है।

गांधीनगर के इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) कई तरह के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो और टेक्नोलॉजी सर्विसेज ऑफर करता है। इसकी खासियत है कि इसकी लागत देश के दूसरे एक्सचेंजों और विदेश के एक्सचेंजों के मुकाबले काफी कम है।

शुरुआत में IIBX में T+0 सेटलमेंट के साथ 995 प्यूरिटी के एक किलोग्राम और 999 प्यूटिरी के 100 ग्राम गोल्ड में ट्रेडिंग होने की संभावना है। इस एक्सचेंज में सभी कॉन्ट्रैक्ट डॉलर में लिस्टेड हैं। उनका सेटलमेंट भी डॉलर में होगा।

क्या है इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें