Gold price today: रूस और यूक्रेन के बीच बने तनाव और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से एमसीएक्स पर गोल्ड ₹50,123 प्रति 10 ग्राम तक जाता दिखा। अंतराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को 1898 प्रति औंस पर बंद होने के पहले सोना 1900 डॉलर तक गया। हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव में थोड़ी नरमी आने पर घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। ऐसे में गोल्ड के निवेशकों के लिए यह जानना जरुरी हो जाता है कि सोने की यह रैली जारी रहेगी या फिर अब इसमें मुनाफावसूली करके निकलने का समय आ गया है।
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने के हाजिर भाव ने 1900 डॉलर से 1910 डॉलर प्रति औंस का अपना टार्गेट जोन हिट कर लिया है और अब इसमें प्रॉफिट बुकिंग के कारण कुछ करेक्शन दिख सकता है। उनका यह भी कहना है कि यूक्रेन और रूस के बीच का तनाव थोड़ा कम होने के बावजूद ग्लोबल महंगाई से जुड़ी चिंता अभी भी बनी हुई है। जिसके चलते अभी भी सोने की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। गौरतलब है कि बाजार ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर यूएस फेड के रूख को पहले ही पचा लिया है।
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमतें 1865 डॉलर के आसपास आ सकती हैं और इस स्तर के आसपास 3-4 महीने के अवधि को ध्यान में रखते हुए 2000 डॉलर प्रति औंस के लक्ष्य के लिए नई खरीदारी की जानी चाहिए। घरेलू बाजार पर बात करते हुए कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि 3-4 महीने की अवधि में एमसीएक्स गोल्ड 52000 का स्तर छू सकता है।
Motilal Oswal के अमित सजेजा का कहना है कि सोने में किसी गिरावट का इंतजार करें और 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मिलने पर 47500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ हर गिरावट पर धीरे-धीरे किस्तों में खरीदारी करें।
आईआईएफएल सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने में 51,000 रुपये के इमीडिएट टार्गेट के साथ खऱीदारी की जा सकती है। अगर इसमें 3-4 महीने तक बने रहा जाए तो हमें 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर देखने को मिल सकता है।