Gold- sliver News: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देशभर में गहनों का बाजार सज चुका है। एक से बढ़कर एक डिजाइनर ज्वेलरी लॉन्च हो रहे हैं। सोना-चांदी और हीरे जड़ित गहनों की डिमांड बढ़ने लगी है। फेस्टिव सीजन शुरू होने के बाद ज्वेलरी डिमांड में उछाल है। सोने की कीमतें 1 लाख के नीचे आने से डिमांड में तेजी आई है। सेफ-हेवन निवेश और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच डिमांड बरकरार है। ऐसे में बाजार जानकार मान रहे है कि शादी, त्योहार सीजन में गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में उछाल संभव है। चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई के आस-पास है।
