अगर आप बड़े वाले यानी 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को खरीदना चाह रहे हैं और आपके पास बजट की कमी है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आप बड़े वाले गैस सिलेंडर की जगह पर कंपोजिट सिलेंडर भी खरीद सकते हैं। कंपोजिट सिलेंडर आपके लिए बड़ा फायदेमंद भी साबित हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसमें आपको गैस रिफिल कराने के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे। ऐसे में आइये इससे जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में भी जान लेते हैं।
क्या हैं कंपोजिट सिलेंडर के फायदे
अगर आप कंपोजिट सिलेंडर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपना सिलेंडर बदलवाना होगा और इसके बाद आपको कंपोजिट सिलेंडर के लिए आवेदन करना होगा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इंडेन कंपोजिट सिलेंडर की संरचना तीन-परत वाली है। यह ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीथीन (HDPI) इनर लाइनर से बना है, जो पॉलिमर-लिपटे फाइबर ग्लास की मिश्रित परत से ढका हुआ है और एचडीपीई बाहरी जैकेट से लैस है। कंपोजिट सिलेंडर का भार काफी हल्का है। स्टील वाले सिलेंडर से अगर तुलना करें तो इसका भार लगभग आधा है।
सिलेंडर में देख कर ही पता चल जाएगा गैस का लेवल
कंपोजिट सिलेंडर की बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप बाहर से ही इसमें बची हुई गैस को देख सकते हैं। इस सिलेंडर में जंग लगने का भी कोई खतरा नहीं होता है। इसके अलावा इन सिलेंडर्स की डिजाइनिंग भी बेहद ही खूबसूरत रखी गई है। ये सिलेंडर 5 किलो और 10 किलोग्राम के आकार में अवेलबल हैं। 10 किलोग्राम वैरिएंट को केवल घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी के तहत बेचा जाता है जबकि 5 किलोग्राम वैरिएंट घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी के तहत बेचा जाता है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो 5 किलो के कंपोजिट एफटीएल सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1,000 रुपये है।