Get App

LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन ग्राहकों को झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए अपने शहर में नए रेट

LPG Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मार्च 2024 की सुबह-सुबह अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 8:32 AM
LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन ग्राहकों को झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए अपने शहर में नए रेट
LPG Price Hike: नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा।

LPG Price Hike: मार्च महीने की पहली तारीख को LPG उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। 1 मार्च 2024 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 26 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं पिछले महीने यानी बजट वाले दिन 1 फरवरी को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। IOCL की वेबसाइट पर बदले हुए नए रेट आज 1 मार्च 2024 से लागू हो गए हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Price) लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है।

देश के बड़े शहरों में कमर्शिल गैस सिलेंडर के दाम

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किगलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1795 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में 24 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। चेन्नई में 23.50 रुपये दाम बढ़े हैं। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1749 रुपये हो गे हैं। कोलकाता में यह कमर्शियल गैस सिलेंडर 1911 रुपये में हो गया है। जबकि चेन्नई में इसके दाम बढ़कर 1960.50 रुपये हो गए हैं। अन्य शहरों जैसे जयपुर में 19 किलो वाल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1818 रुपये हो गई है। लखनऊ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1909 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 1883 रुपये था। वहीं, आगरा, अहमदाबाद और इंदौर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1843, 1816 और 1901 रुपये हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें