Mentha Oil Price Today 28 July 2022: मेंथा ऑयल के रेट आज MCX पर 999 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया। इस साल देश भर में मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन 30 से 40 फीसदी तक कम हुआ है। एक्सपर्ट की माने तो इसमें करेक्शन आ रहा है और फिलहाल यह एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।
SMC ग्लोबल की कमोडिटी एक्सपर्ट वंदना भारती ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि मेंथा ऑयल के रेट में अगस्त महीने में रिबाउंड हो सकता है। यह 1,120 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,150 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है। साथ ही उन्होंने 920 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने के लिए भी कहा है।
मेथा के रेट में आज आई गिरावट।
निवेशको ने जिन्होंने मेंथा ऑयल में निवेश किया है उन्हें अगस्त के अंत तक रूकना चाहिए। हालांकि, अगर बीते छह मीने की बात करते मेंथा ऑयल का रेट 950 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंन्ज में MCX कारोबार करता नजर आया है।
भारत में यहां होता है मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन
मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश के संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है। इनमें से भी चंदौसी, संभल, बाराबंकी मेंथा ऑयल के बड़े बाजारों में से एक है।
मेंथा ऑयल का बीते दिनों का औसत रेट
27 जुलाई - 1003 रुपये प्रति किलोग्राम
26 जुलाई - 995 रुपये प्रति किलोग्राम
25 जुलाई - 994 रुपये प्रति किलोग्राम
22 जुलाई - 1000 रुपये प्रति किलोग्राम
21 जुलाई – 1,006 रुपये प्रति किलोग्राम
20 जुलाई - 1008 रुपए प्रति किलोग्राम
19 जुलाई - 1007.80 रुपए प्रति किलोग्राम
18 जुलाई - 1000 रुपए प्रति किलोग्राम
12 जुलाई - 1004.70 रुपए प्रति किलोग्राम
11 जुलाई - 1008 रुपए प्रति किलोग्राम
8 जुलाई - 1019.50 रुपए प्रति किलोग्राम
7 जुलाई - 1024.10 रुपए प्रति किलोग्राम
5 जुलाई - 1012.50 रुपए प्रति किलोग्राम
24 जून - 1017.90 रुपए प्रति किलोग्राम
11 मई - 1122.40 रुपए प्रति किलोग्राम
1 अप्रैल - 1100 रुपए प्रति किलोग्राम