Credit Cards

सरकार ने चुनिंदा सिल्वर ज्वैलरी के इंपोर्ट पर लगाई रोक, 31 मार्च 2026 तक रहेगी लागू

प्रतिबंधों को लेकर DGFT ने नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रतिबंधों से मुख्य रूप से चांदी की ज्वैलरी, कीमती धातुओं से बनी ज्वैलरी, और बिना जेमस्टोन वाली ज्वैलरी प्रभावित होगी। थाइलैंड चांदी का प्रोड्यूसर नहीं है, फिर भी वहां से बड़ी मात्रा में चांदी का भारत में इंपोर्ट हो रहा है

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
चांदी की कुछ ज्वैलरी के इंपोर्ट को तत्काल प्रभाव से 'फ्री' से 'प्रतिबंधित' की कैटेगरी में डाला गया है।

भारत सरकार ने चांदी की कुछ ज्वैलरी के इंपोर्ट पर रोक लगा ​दी है। यह रोक अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगी। इस कदम का उद्देश्य थाइलैंड जैसे कई आसियान (ASEAN या एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) से गैर-जड़ाऊ ज्वैलरी के नाम पर इंपोर्ट हो रही चांदी पर अंकुश लगाना है। भारत का ASEAN के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि सिल्वर और कीमती ज्वैलरी की इंपोर्ट पॉलिसी में 31 मार्च, 2026 तक के लिए बदलाव किया गया है। इसके तहत चांदी की कुछ ज्वैलरी को तत्काल प्रभाव से 'फ्री' से 'प्रतिबंधित' की कैटेगरी में डाला गया है। इस कैटेगरी के तहत आने वाले सामान के लिए सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी है। प्रतिबंधों से मुख्य रूप से चांदी की ज्वैलरी, कीमती धातुओं से बनी ज्वैलरी, और बिना जेमस्टोन वाली ज्वैलरी प्रभावित होगी।

थाइलैंड चांदी का प्रोड्यूसर नहीं, फिर भी बड़ी मात्रा में इंपोर्ट


ASEAN देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि थाइलैंड चांदी का प्रोड्यूसर नहीं है, फिर भी वहां से बड़ी मात्रा में चांदी का भारत में इंपोर्ट हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (AITIGA) के तहत ड्यूटी में छूट का फायदा उठाने की कोशिश है।

Edible Oil: खाने के तेलों की त्योहारी मांग अच्छी, क्या कीमतों पर डालेगी असर, जानें एक्सपर्ट की राय

देश में चांदी के भाव ने बनाया नया नए रिकॉर्ड

शुक्रवार, 26 सितंबर को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमतें 1900 रुपये बढ़कर 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। फेस्टिव सीजन में अच्छी मांग और हाजिर बाजार में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी के कारण चांदी ने अपना रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा। सोना 330 रुपये की तेजी 1,17,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई। हाजिर सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,744.75 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 0.35 प्रतिशत गिरकर 45.03 डॉलर प्रति औंस रह गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।