Oil Prices: इजराइल और ईरान के बीच लड़ाई ने अब कच्चे तेल की आंच बहुत बढ़ गई है। कच्चे तेल के भाव 80 डॉलर के पार चले गए हैं। इसकी वजह ये है कि निवेशकों को इजराइल पर हमले के 1 साल के पूरा होने पर मिडिल ईस्ट में लड़ाई और बढ़ने की आशंका बनी। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के पार है और नवंबर डिलीवरी वाला अमेरिकी तेल वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) भी प्रति डॉलर 76.50 डॉलर के पार चला गया है। पिछले कुछ समय से ऑयल फ्यूचर्स के भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। पिछले महीने कमजोर मांग की आशंका के चलते इसके भाव 70 डॉलर के नीचे गिर गए थे और फिर एकाएक मिडिल-ईस्ट में गहराते तनाव के चलते पिछले हफ्ते 10 फीसदी से अधिक उछल गया।