ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि फ्यूल एक्सपोर्ट और क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में सरप्राइस कटौती के चलते एनर्जी सेक्टर के आउटलुक में जोरदार सुधार हुआ है। मॉर्गन स्टेनली के इक्विटी एनालिस्ट मयंक महेश्वरी का कहना है कि तेल और गैस सेक्टर पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में उम्मीद से पहले वापसी शुरु होने के चलते बाजार ने राहत की सांस ली है। हालांकि विंडफॉल टैक्स को अभी पूरी तरह नहीं हटाया गया है। फिर भी सरकार के इस ऐक्शन से आगे की दिशा साफ होती है। सरकार के इस कदम से Reliance Industries, ONGC और Oil India को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।