Rupee Close: बुधवार को घरेलू इक्विटी में नेगेटिव ट्रेंड और लगातार विदेशी फंड की निकासी के कारण रुपया US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 89.96 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ।फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि इन्वेस्टर्स वेट-एंड-वॉच मोड में हैं, वे कोई अहम पोजीशन लेने से पहले US फेडरल रिजर्व से क्लैरिटी का इंतजार कर रहे हैं। इन्वेस्टर्स US-इंडिया ट्रेड बातचीत से भी संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में रुपये में तेजी आ सकती है।
