Get App

Rupee Close: रुपया 9 पैसे गिरकर 89.96 पर हुआ बंद, 89.70 से 90.30 की रेंज में रहने की उम्मीद

Rupee Close: बुधवार को घरेलू इक्विटी में नेगेटिव ट्रेंड और लगातार विदेशी फंड की निकासी के कारण रुपया US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 89.96 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ।फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि इन्वेस्टर्स वेट-एंड-वॉच मोड में हैं, वे कोई अहम पोजीशन लेने से पहले US फेडरल रिजर्व से क्लैरिटी का इंतजार कर रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 4:57 PM
Rupee Close: रुपया 9 पैसे गिरकर 89.96 पर हुआ बंद,  89.70 से 90.30 की रेंज में रहने की उम्मीद
घरेलू इक्विटी में नेगेटिव ट्रेंड और लगातार विदेशी फंड के निकलने की वजह से बुधवार को रुपया US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 89.96 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ

Rupee Close: बुधवार को घरेलू इक्विटी में नेगेटिव ट्रेंड और लगातार विदेशी फंड की निकासी के कारण रुपया US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 89.96 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ।फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि इन्वेस्टर्स वेट-एंड-वॉच मोड में हैं, वे कोई अहम पोजीशन लेने से पहले US फेडरल रिजर्व से क्लैरिटी का इंतजार कर रहे हैं। इन्वेस्टर्स US-इंडिया ट्रेड बातचीत से भी संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में रुपये में तेजी आ सकती है।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया 90.00 पर खुला, फिर US डॉलर के मुकाबले इंट्रा-डे लो 90.10 तक गिर गया और आखिर में दिन के लिए 89.96 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 9 पैसे कम था।

मंगलवार को, रुपया US डॉलर के मुकाबले 18 पैसे बढ़कर 89.87 पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि कमजोर घरेलू बाजारों और FII के बाहर जाने से रुपया नेगेटिव रुख के साथ ट्रेड करेगा, जिससे रुपये पर दबाव बना हुआ है। भारत और US के बीच ट्रेड डील में देरी से रुपये को और नुकसान हो सकता है।"

कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि US के साथ प्रस्तावित बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा, "उनके साथ बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है। हम बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट की ओर बढ़ रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें