Petrol Diesel Price: आज से देशभर में नवारात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। राहत की बात है कि देश के कुछ शहरों को छोड़कर ज्यादातर महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। देश के चार महानगरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.74 लीटर और डीजल 94.33 लीटर हो गई है। वहीं, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत में 0.53 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों में 0.59 रुपये तक सस्ता हुआ है। बाकी राज्यों में दाम स्थिर हैं।