Market next week : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने कहा कि अक्टूबर में 24,588 से 1,500 अंकों से ज़्यादा की जोरदार तेज़ी के बाद निफ्टी पूरे हफ़्ते कंसोलीडेशन मोड में रहा। इंडेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया था, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता और मुनाफ़ावसूली के चलते इसकी तेजी धीमी पड़ गई। वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार कैंडल तेज़ बढ़त के बाद थकावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी 11 सेशन तक 26,104-25,711 के छोटे दायरे में रहा, जबकि RSI 57.84 पर आ गया, जो धीमी होती गति का संकेत है।
