Get App

Nifty trend : बाजार में थकावट के संकेत, 26100-26150 के ऊपर ही निफ्टी में नई तेजी की उम्मीद, अगले हफ्ते इन शेयरों में हो सकती है कमाई

Market outlook : ग्लोबल अनिश्चितता और मुनाफ़ावसूली के चलते निफ्टी की तेजी धीमी पड़ गई है। वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार कैंडल ने तेज़ बढ़त के बाद थकावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी 11 सेशन तक 26,104-25,711 के छोटे दायरे में रहा, जबकि RSI 57.84 पर आ गया, जो होती धीमी गति का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 3:18 PM
Nifty trend : बाजार में थकावट के संकेत, 26100-26150 के ऊपर ही निफ्टी में नई तेजी की उम्मीद, अगले हफ्ते इन शेयरों में हो सकती है कमाई
पीबी फिनटेक पर भी सुदीप शाह का बुलिश नजरिया है। उनका कहना है कि यह स्टॉक स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद तकनीकी रूप से मज़बूत बना हुआ है

Market next week : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने कहा कि अक्टूबर में 24,588 से 1,500 अंकों से ज़्यादा की जोरदार तेज़ी के बाद निफ्टी पूरे हफ़्ते कंसोलीडेशन मोड में रहा। इंडेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया था, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता और मुनाफ़ावसूली के चलते इसकी तेजी धीमी पड़ गई। वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार कैंडल  तेज़ बढ़त के बाद थकावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी 11 सेशन तक 26,104-25,711 के छोटे दायरे में रहा, जबकि RSI 57.84 पर आ गया, जो  धीमी होती गति का संकेत है।

इसके बावजूद, ADX के मज़बूत बने रहने से ब्रॉडर ट्रेंड अच्छा बना हुआ है। निफ्टी के लिए 25,520-25,500 पर सपोर्ट है। इससे नीचे जाने पर निफ्टी 25,300 तक गिर सकता है। निफ्टी के लिए 26,100-26,150 पर रेजिस्टेंस बना हुआ है,जिसके ऊपर जाने पर फिर से तेजी शुरू हो सकती है।

बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि पिछले हफ़्ते 58,578 के ऑलटाइम हाई को छूने के बाद बैंक निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिला जो ऊपरी स्तरों पर थकान का संकेत है। 58,600 के आसपास मुनाफ़ा वसूली ने इंडेक्स की बढ़त को सीमित कर दिया,जिससे लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बना। वीकल चार्ट पैटर्न भी सुस्ती के संकेत दे रहा है। हालांकि, कुल मिलाकर सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें