Credit Cards

Petrol Price today: यूपी और झारखंड में तेल की कीमतों में दिखी गिरावट, मध्य प्रदेश में बढ़े दाम, देखिए अपडेटेड लिस्ट

Petrol Price today : ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में बदलाव करती हैं। आप अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट की गई कीमतें देख सकते हैं। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में हलके उछाल के बाद यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। जानिए क्या है आपके शहर में तेल के दाम -

अपडेटेड May 29, 2023 पर 7:49 AM
Story continues below Advertisement
लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आज तेजी देखने को मिली। WTI क्रूड 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 73.23 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.69 फीसदी बढ़कर 77.48 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। देश में ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे तेल के दामों में बदलाव किया जाता है। मई 2022 से तेल की कीमतों कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है। पहले तेल की कीमतों में बदलाव हर 15 दिन के बाद किया जाता था। जून 2017 के बाद से इसे बदलकर तेल की कीमतें रोज अपडेट की जाने लगीं।

राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। देश के चार महानगरों में भी तेल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला। देखिए जारी की गई तेल की कीमतें-

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

वहीं देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हलका बदलाव देखने को मिला। झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 81 पैसे की गिरावट आई। दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक, तेलंगाना और पश्चिम भारत में राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 41 और डीजल 40 पैसे सस्ता हुआ है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में पेट्रोल में 37 पैसे और डीजल में 35 पैसे का चढ़ाव देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल 33 और डीजल 30 पैसे बढ़ा है।


शहरों में तेल के दाम शहरों में तेल के दाम

कुछ शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

PFC Q4 Result : मार्च तिमाही में 42% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियां बदलाव करती हैं और नए रेट जारी करती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य कीमतों को जोड़ने के बाद तय की जाती है। ये सारी कीमतें तेल को उसके मूल भाव से लगभग दोगुना कर देती हैं। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।