बरसात के इस मौसम में जहां लोग ठंडी फुहारों का मजा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब ढीली कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर तेज़ी से ऊपर चढ़ने लगे हैं और ये 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। इसका सीधा असर देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन की खुदरा कीमतों पर भी पड़ रहा है। गुरुवार सुबह जब सरकारी तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए, तो कहीं राहत की खबर थी तो कहीं फिर से जेब पर बोझ बढ़ता नजर आया।