Get App

Petrol Diesel Price Today: तेल हुआ महंगा या सस्ता? पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपडेट

Petrol Diesel Price Today: गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इसका सीधा असर यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में जारी आज के रेट में साफ नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:15 AM
Petrol Diesel Price Today: तेल हुआ महंगा या सस्ता? पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपडेट
Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे नए पेट्रोल-डीजल रेट जारी करती हैं।

बरसात के इस मौसम में जहां लोग ठंडी फुहारों का मजा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब ढीली कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर तेज़ी से ऊपर चढ़ने लगे हैं और ये 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। इसका सीधा असर देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन की खुदरा कीमतों पर भी पड़ रहा है। गुरुवार सुबह जब सरकारी तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए, तो कहीं राहत की खबर थी तो कहीं फिर से जेब पर बोझ बढ़ता नजर आया।

खास बात ये है कि महानगरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन कई अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट या तो बढ़ गए हैं या थोड़े कम हुए हैं। ऐसे में लगातार बदलती कीमतों ने आम उपभोक्ता की चिंता फिर बढ़ा दी है।

नोएडा में पेट्रोल महंगा, पटना में हुआ सस्ता

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में आज पेट्रोल की कीमत 8 पैसे बढ़कर 94.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल भी 9 पैसे चढ़कर 87.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें