Credit Cards

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल में तेजी या गिरावट? चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price Today in India: फ्यूल के भाव में तेजी और गिरावट, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी और गिरावट पर मुख्य रूप से निर्भर करती है। पेट्रोल-डीजल के बेस प्राइस में देश के अंदर फ्रेट चार्ज, टैक्स, डीलर कमीशन को जोड़कर फाइनल रिटेल सेलिंग प्राइस तय होता है।

अपडेटेड May 06, 2024 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
पेट्रोलियम कंपनियां हर रोज फ्यूल की नई कीमत जारी करती हैं।

Petrol-Diesel Price Today in India: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 मई को भी कोई उतार चढ़ाव नहीं है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपये और डीजल का भाव 87.62 रुपये प्रति लीटर पर कायम है। कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो सऊदी अरब की ओर से अधिकांश क्षेत्रों के लिए जून क्रूड प्राइस बढ़ा दिए गए हैं। इसकी वजह से ऑयल फ्यूचर्स में सोमवार को तेजी दिखी। गाजा युद्धविराम समझौते की संभावना कम दिखाई देने के चलते इजरायल-हमास संघर्ष अभी भी बढ़ सकने का डर है। इससे भी क्रूड की कीमत में इजाफा हुआ। ब्रेंट क्रूड वायदा 28 सेंट या 0.3% चढ़कर 83.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 29 सेंट या 0.4% ऊपर 78.40 डॉलर प्रति बैरल पर था।

सऊदी अरब ने जून में एशिया, उत्तर-पश्चिमी यूरोप और भूमध्य सागर में बेचे जाने वाले कच्चे तेल के लिए आधिकारिक बिक्री मूल्य (ओएसपी) बढ़ा दिया, जो इस गर्मी में मजबूत मांग की उम्मीद का संकेत है। देश के 11 बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है, आइए जानते हैं...

शहर पेट्रोल प्राइस प्रति लीटर
डीजल प्राइस प्रति लीटर
दिल्ली 94.72 रुपये 87.62 रुपये
मुंबई 104.21 रुपये 92.15 रुपये
कोलकाता 103.94 रुपये 90.76 रुपये
भोपाल 106.47 रुपये 91.84 रुपये
रांची 97.81 रुपये 92.56 रुपये
पटना 105.18 रुपये 92.04 रुपये
चंडीगढ़ 94.24 रुपये 82.40 रुपये
लखनऊ 94.65 रुपये 87.76 रुपये
नोएडा 94.83 रुपये 87.96 रुपये
बेंगलुरु 99.84 रुपये 85.93 रुपये
चेन्नई 100.75 रुपये 92.34 रुपये

(Source: Indian Oil)


कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमत

देश के अंदर फ्यूल के भाव में तेजी और गिरावट, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी और गिरावट पर मुख्य रूप से निर्भर करती है। पेट्रोल-डीजल के बेस प्राइस में देश के अंदर फ्रेट चार्ज, टैक्स, डीलर कमीशन को जोड़कर फाइनल रिटेल सेलिंग प्राइस तय होता है। पेट्रोलियम कंपनियां हर रोज फ्यूल की नई कीमत जारी करती हैं। रेट सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं।

सरकार से लाइसेंस लेकर शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

कैसे जानें पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट या तो आप SMS के जरिए या फिर पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर 'लोकेट पेट्रोल पंप' के जरिए जाना जा सकता है। SMS के जरिए भाव जानना है तो इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं। यह कोड कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर SMS, 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं अगर HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए भी फ्यूल की लेटेस्ट कीमत जानी जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।