Petrol-Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। रोजाना सुबह 6 बजे नई रेट लिस्ट आ जाती है। इस बीच सरकारी ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैँ। वेबसाइट के मुताबिक, आज (25 नवंबर 2024) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ इलाकों में मामूली बदलाव हुआ है। दिल्ली के आसपास के शहरों में भी रेट बदल गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। गाजियाबाद और गुरुग्राम जिले में तेल सस्ता हो गया है। हालांकि, दिल्ली सहित देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिला है। यूपी में डीजल औसत 88.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, पेट्रोल 95.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए मेट्रो शहरों में तेल के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.82 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
दिल्ली-NCR में बदल गए तेल के भाव
नोएडा में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.02 रुपये और डीजल 87.88 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें आज के नए दाम
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।