कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली के विजय चौक पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने गुरुवार से केंद्र के खिलाफ 'महंगाई-मुक्त भारत अभियान (Mehngai-mukt Bharat Abhiyaan)' शुरू किया जो 7 अप्रैल तक जारी रहेगा।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है। हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ाना बंद करें। पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हर दिन पेट्रोल-डीजल और अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और इसका परिणाम आवश्यक वस्तुओं पर हो रहा है इसलिए आज हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहें। कांग्रेस की मांग है कि UPA सरकार के दौरान जो कीमतें थी वो किया जाना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रहे हैं उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने से मोदी जी ने एक इतिहास बना दिया। 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं। हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 दिन में 9वीं बार बढ़ोतरी
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपए और 100.94 रुपए हो गया है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के भाव 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपए और डीजल की कीमत 97.52 रुपए पहुंच गया है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए और डीजल की कीमत 96.22 रुपए हो गया है।
पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अब तक कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।