भले ही इंडस्ट्री चावल एक्सपोर्ट पर लगे बैन के हटने की उम्मीद कर रही हो लेकिन अल नीनो की आशंका के बीच सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार का न तो टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर लगे बैन को हटाने का इरादा है और न ही सरकार दूसरे चावल के एक्सपोर्ट पर लगी 20% ड्यूटी को खत्म करना चाहती है।