Get App

कच्चे तेल में उछाल, सोने-चांदी में भी बढ़त

नॉयमेक्स क्रूड करीब 1 फीसदी बढ़कर 56 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2019 पर 8:52 AM
कच्चे तेल में उछाल, सोने-चांदी में भी बढ़त

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उछाल देखने को मिल रहा है। नॉयमेक्स क्रूड करीब 1 फीसदी बढ़कर 56 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है। उधर कॉमेक्स पर सोने में भी बढ़त देखने को मिल रही है और ये 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1331 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 16 डॉलर के बहुत करीब कारोबार कर रही है।  
 
इंडियानिवेश कमोडिटीज के मनोज जैन की निवेश सलाह

एमसीएक्स सोना: खरीदें - 33340, स्टॉपलॉस - 33280, लक्ष्य - 33480

एमसीएक्स चांदी: खरीदें - 40000, स्टॉपलॉस - 39850, लक्ष्य - 40400

सब समाचार

+ और भी पढ़ें