Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला, 10 पैसे कमजोर होकर हुआ बंद, 87.25-88.00 के दायरे में रहने की उम्मीद

Rupee Vs Dollar: जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर सूचकांक 97.83 पर सीमित दायरे में रहा और रुपया 0.10 पैसे या 0.10% की गिरावट के साथ 87.54 पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में हाल के निचले स्तर से मामूली उछाल आया और यह 63 डॉलर पर पहुँच गया। रूस-यूक्रेन युद्ध पर संभावित शांति वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक से पहले बाजार सतर्क हैं

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
आयातकों की ओर से लगातार डॉलर मांग के कारण दबाव में आने से गुरुवार को रुपया शुरुआती बढ़त खोकर 10 पैसे की गिरावट के साथ 87.57 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Rupee Vs Dollar:  आयातकों की ओर से लगातार डॉलर मांग के कारण दबाव में आने से गुरुवार को रुपया शुरुआती बढ़त खोकर 10 पैसे की गिरावट के साथ 87.57 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, आयातकों की डॉलर मांग और विदेशी पूंजी निकासी के कारण रुपये ने शुरुआती बढ़त गंवा दी।

इसके अलावा, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क मुद्दे पर अनिश्चितताओं के बीच समग्र नकारात्मक रुझान बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, घरेलू मुद्रा 87.48 पर खुली और दिन के दौरान 87.39 से 87.67 के दायरे में घट-बढ़ के बाद 87.57 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे कम है।


बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 87.47 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, 15 अगस्त को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता से पहले निवेशक प्रतीक्षा और निगरानी की स्थिति में हैं।

इस बीच वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.49 प्रतिशत बढ़कर 65.95 डॉलर प्रति बैरल हो गईं। पिछले सत्र में काफी गिरावट के बाद कीमतों में सुधार हुआ है। आगामी अमेरिका-रूस वार्ता के कारण बाजार में जोखिम प्रीमियम बढ़ने से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 97.82 पर आ गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के VP Research Analyst जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर सूचकांक 97.83 पर सीमित दायरे में रहा और रुपया 0.10 पैसे या 0.10% की गिरावट के साथ 87.54 पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में हाल के निचले स्तर से मामूली उछाल आया और यह 63 डॉलर पर पहुँच गया। रूस-यूक्रेन युद्ध पर संभावित शांति वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक से पहले बाजार सतर्क हैं। रुपये के 87.25-88.00 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

इस बीच S&P ने भारत की इनोकॉमी पर भरोसा जताते हुए रेटिंग बढ़ा दी है। S&P ने भारत की रेटिंग 'BBB-' से बढ़ाकर BBB की है और आउटलुक स्टेबल रखा है। S&P ने आर्थिक गतिविधियों में मजबूती से रेटिंग बढ़ाई। स्थिर वित्तीय कंसोलिडेशन के कारण रेटिंग बढ़ाई है। टैरिफ बढ़ने का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। भारत दुनिया की सबसे अच्छा करने वाली इकोनॉमी में से एक है। पॉलिसी स्टेबिलिटी और इंफ्रा में निवेश से ग्रोथ बढ़ेगी। 4-5 सालों में सरकारी खर्च की क्वालिटी में सुधार हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।