Seed Bill 2025: सरकार अगले बजट सत्र में सीज बिल 2025 लाने की योजना कर रही है। इसी संबंध में मसौदा जारी कर दिया गया है। जिस पर लोगों से 11 दिसंबर तक राय भी मांग गई है। मसौदा फिलहाल कृषि मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह नया विधेयक सीधे तौर पर किसानों, बीज कंपनियों, सप्लायर्स, लाइसेंसधारकों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को प्रभावित करेगा।
