Sliver Price Today: MCX पर रिकॉर्ड स्तरों पर चांदी पहुंची है। चांदी का सितंबर वायदा 1,14,875 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचा है। वहीं COMEX पर चांदी की कीमतें 13 सालों की ऊंचाई पर पहुंची है और यह COMEX पर $39.45 तक पहुंच गई है। बता दें कि कीमतों में लगातार चौथे दिन उछाल देखने को मिल रही है।
चांदी की कीमतों में आया ट्रेड टेंशन बढ़ने से सेफ हेवन की तरफ निवेशकों के झुकाव के बाद देखा जा रहा है। यहीं वजह है कि उछाल चांदी की कीमतों में चार चांद लग गई है। 1 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी का वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त होने वाला) 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 114,618.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
बता दें कि ट्रंप ने EU मैक्सिको पर 30% टैरिफ लगाया है। कानाडा पर भी 35% का टैरिफ लगाया है। हाल ही में कॉपर पर 50% का टैरिफ लगा। ट्रेड टेंशन बढ़ने से सेफ हेवन मांग बढ़ी है। 30 जुलाई को फेड दरों पर फैसला लेगा।
चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में चांदी ने 3 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि 1 महीने में कीमतों में 4 फीसदी का उछाल आया है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक चांदी ने 2 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि 1 साल में इसने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्या है बाजार जानकारों की राय
अनमोल सिल्वर के किशोर रूनवाल ने कहा कि बीते 45 दिनों से भाव 1 लाख रुपये के ऊपर बने हुए हैं। जल्द ही चांदी का वायदा 1.18-.20 लाख पहुंचने की उम्मीद है। सोने के चेन की मांग बढ़ने की उम्मीद है। दाम बढ़ने से चांदी की मांग थोड़ा दबाव है। त्योहारों के मद्देनजर चांदी की मांग कम रह सकती है। गोल्ड के भाव बढ़ने से चांदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। यहीं कारण है कि जल्द ही चांदी का रिटेल में भाव 1.25 लाख रुपये तक हो सकता है।
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के वीपी कुणाल शाह का कहना है कि गोल्ड की तुलना में चांदी में आउटपरफॉर्म देखने को मिला है। हमने चांदी पर 38-39डॉलर का टारगेट दिया था । चांदी ने आज $39 का स्तर दिखाया है। ओवरऑल चांदी में मंदी की कोई ट्रिगर नजर नहीं आ रही है। बाजार पर ट्रंप ट्रैरिफ का असर पर पड़ रहा है। ट्रंप और पॉवेल के तनाव से भी चांदी चढ़ी है। रूस पर ट्रैरिफ बढ़ने की आशंका बढ़ने से दाम चढ़े है।
उन्होंने आगे कहा कि चांदी 1.18-1.19 लाख रुपये के स्तर की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। ग्लोबल बाजारों में अनिश्चिचितता से चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है और यहीं कारण है कि सिल्वर फंडामेटल लिहाज से भी काफी मजबूत नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।