Sugar Export: सरकार चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है। एथेनॉल डायवर्जन कम होने से मंजूरी संभव है। हालांकि सीमित मात्रा में एक्सपोर्ट को मंजूरी संभव है। पहले चरण में 15–20 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट की मंजूरी संभव है। फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बताया कि 2024-25 में केवल 34 लाख टन चीनी एथेनॉल में बदली गई, जबकि लक्ष्य 45 लाख टन का था।
